Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर छत्तीसगढ़ पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ की गई मुठभेड़ में 14 नक्सली ढेर हो गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे बड़ी सफलता बताया है, तो वहीं एनसीपी ने भी इसका स्वागत किया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, नक्सलवाद पर एक और करारा प्रहार। हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सल-मुक्त भारत बनाने की दिशा में एक बड़ी सफलता हासिल की है।
गृहमंत्री अमित शाह ने आगे लिखा कि CRPF, SoG ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एक संयुक्त ऑपरेशन के दौरान 14 नक्सलियों को नष्ट कर दिया। हमारे नक्सल-मुक्त भारत के संकल्प और सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों के साथ, आज नक्सलवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है।”
वहीं एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले ने इस कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि आतंकवाद के खिलाफ इस तरह के ऑपरेशनों में हम सभी सरकार के साथ एकजुटता से खड़े हैं, क्योंकि जब राष्ट्रीय सुरक्षा की बात आती है, तो हम सभी सरकार के साथ हैं।”