Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने ऐसा बयान दिया जिसको लेकर वो बुरी तरह से घिर गए हैं। आप प्रमुख केजरीवाल द्वारा भाषण के दौरान रामायण के सीता हरण वृतांत के बारे में गलत जानकारी देने पर स्वाती मालीवान ने घेरा है।
कभी केजरीवाल की कट्टर समर्थक रहीं स्वाती मालीवाल ने केजरीवाल के भाषण का वीडियो शेयर किया है और तंज कसा है कि “आप चुनाव आते ही हिंदू बन जाते हैं, आज आपसे रट्टा लगाने में थोड़ी गलती हो गई।”
दिल्ली के चुनावी माहौल के बीच सोशल मीडिया पर स्वाती मालीवाल द्वारा वीडियो शेयर करते ही रामायण में सीतहरण को लेकर बहस महाभारत छिड़ गई है। जहां केजरीवाल के समर्थक स्वाती मालीवाल पर आगबबूला हो गए हैं वहीं भाजपा के समर्थक केजरीवाल के झूठा बता रहे हैं।
केजरीवाल ने क्या कहा?
दरअसल, स्वाती मालीवाल ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि रामायण में भगवान रामचंद्र वन में जब खाना ढ़ूढने गए थे तब रावण सोने का हिरण बनकर आया और माता सीता ने लक्ष्मण को उसे लाने के लिए भेजा।
स्वाती मालीवाल ने पूछा- ये कौन सी रामयाण में लिखा है?
स्वाती मालीवाल ने अपनी पोस्ट में केजरीवाल द्वारा सीताहरण की कहानी को गलत बताने के लिए घेरते हुए लिखा “श्री राम वन में जब खाना ढूंढने वन में गए तो रावण सोने का हिरण बन कर आया” ये कौन सी रामायण में लिखा है अरविंद केजरीवाल जी?
“आप चुनाव आते ही हिंदू बन जाते हैं”
स्वाती मालीवाल ने आगे लिखा “रामायण में तो राक्षस मारीच रावण के साथ आया था और उसने सोने का किरण का रूप लिया था। सीता माता ने लक्ष्मण जे से नहीं, श्री राम से सोने का हिरण लाने के लिए कहा था। इसके साथ ही स्वाती मालीवाल ने केजरीवाल पर तंज कसा आप चुनाव आते ही हिंदू बन जाते हैं, आज आपसे रट्टा लगाने में थोड़ी गलती हो गई।”
स्वाती मालीवाल ने क्यों बनाई आप से दूरी?
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पहले केजरीवाल की कट्टर समर्थक थीं । दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष के तौर पर उन्होंने महिला मुद्दों पर अक्रामक होकर आवाज उठाती रहीं हैं। स्वाती मालीवाल ने केजरीवाल के करीबी विभव कुमार द्वारा बदलसलूकी का आरोप लगाया था। लोकसभा चुनाव के समय स्वाती मालीवाल के इस आरोप से आप को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। याद रहे केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार पद अदालत में केस चल रहा है।