Virat Kohli: विराट कोहली ने दिल्ली के लिए आगामी रणजी ट्रॉफी मैच में खेलने से मना कर दिया क्योंकि उनको गर्दन में परेशानी है। कई धाकड़ प्लेयर्स ने रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए अपनी मंजूरी दी है और उपलब्ध भी हो गए हैं। इस बीच कोहली की वापसी भी हो रही है लेकिन इस बार नहीं।
विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में फिर से खेलने वाले हैं लेकिन सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबले में वह नहीं खेलेंगे। उनको घरेलू मैदान दिल्ली में ही खेलते हुए देखा जा सकेगा। रणजी में बाकी सभी प्लेयर्स खेल रहे हैं। ऐसे में विराट कोहली के ऊपर भी दबाव बढ़ गया था।
30 जनवरी को रेलवे और दिल्ली के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जाएगा। इसमें कोहली खेलते हुए नज़र आने वाले हैं। वह लम्बे समय के बाद रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार हैं। साल 2012 में उन्होंने अपना अंतिम रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेला था।
Virat Kohli का मुकाबला कहां होगा
रिपोर्ट्स की मानें, तो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में खेलने के लिए कोहली तैयार हैं। उनको रणजी ट्रॉफी के अंतिम दो राउंड के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। उस समय इंटरनेशनल प्रतिबद्धताएं रहने वाली हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और बाद में चैम्पियंस ट्रॉफी रहेगी।
Virat Kohli के अलावा पंत की भी वापसी
ऋषभ पंत भी सात साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए वापस आए हैं। उनको दिल्ली की टीम में सौराष्ट्र के खिलाफ होने वाले मैच के लिए शामिल किया गया है। पंत टीम में हैं लेकिन कप्तान नहीं होंगे। आयुष बडोनी को टीम की कमान थमाई गई है।
बीसीसीआई के नियमों का पालन
बीसीसीआई ने प्लेयर्स को घरेलू टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहने का निर्देश दिया है। बोर्ड के 10 नियमों में यह भी शामिल था। इसी वजह से रोहित शर्मा, पंत, शुभमन गिल, जायसवाल, रविन्द्र जडेजा आदि प्लेयर्स रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार हैं। इससे प्लेयर्स को अपने कौशल में निखाने लाने में मदद मिलेगी।