Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली चुनावों में बीजेपी से लगातार यह सवाल किया है कि उसका मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा. इस सवाल का सीधे जवाब देने के बजाय बीजेपी ने अपने सबसे बड़े नेता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनावी अभियान का केंद्र बनाने का फैसला लिया है. पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए ‘दिल्ली चली मोदी के साथ’ नामक एक विशेष अभियान शुरू किया है.
इस मुहिम के जरिये बीजेपी की कोशिश है कि दिल्ली की जनता को बीजेपी के साथ जोड़ा जा सके. बीजेपी का मानना है कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर उसको लोकसभा चुनाव में दिल्ली में सौ फीसदी सफलता मिली है उसी तर्ज पर इन विधानसभा चुनाव में भी दिल्ली की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे के साथ जोड़ने की कोशिश की जा रही है.
तैयार करवाए गए पोस्टर
दिल्ली चली मोदी के साथ कैंपेन के लिए बीजेपी ने न सिर्फ बड़े पैमाने पर पोस्टर तैयार करवाए हैं बल्कि उसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी ऐप के जरिए लोगों को जोड़ने की कोशिश की जा रही है. दिल्ली चली मोदी के साथ कैंपेन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से मतदाताओं की तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तैयार करने की तैयारी भी पूरी हो चुकी है. जो व्यक्ति भी अपनी तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चाहता है वह एक ऐप पर उसको पोस्ट करेगा, जिसके बाद उसको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तकनीक के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ दिल्ली की एक पहचान के साथ उस व्यक्ति तक भेज दिया जाएगा.
पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव
बीजेपी इस मुहिम के जरिए एक तरह से आम आदमी पार्टी के उसे नैरेटिव को भी खारिज करने की कोशिश कर रही है, जिसमें लगातार आम आदमी पार्टी बीजेपी से मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सवाल पूछ रही है. बीजेपी नेताओं को बखूबी पता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा एक ऐसा चेहरा जिस पर जनता लगातार विश्वास जताती रही है. आम आदमी पार्टी भी सीधे तौर पर पीएम मोदी के चेहरे और नाम को लेकर हमला करने से बचती रही है.
माना यह जाता रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर अगर सीधे तौर पर कोई भी राजनीतिक पार्टी हमला करती है तो उसको चुनाव में उसका नुकसान भी उठाना पड़ जाता है. लिहाजा बीजेपी की रणनीति साफ है कि पार्टी के सबसे बड़े चेहरे को दिल्ली के मतदाताओं के सामने उतार कर उनको बीजेपी के साथ जोड़ने की कोशिश की जाये.