हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में 15 मामलों में से 13 का समाधान किया गया, जबकि दो मामलों की जांच के आदेश दिए गए।
राजस्व मंत्री ने निर्देश दिया कि आगे से सभी अधिकारी पूरी तैयारी के साथ बैठक में शामिल हों और अनावश्यक मामलों से बचें ताकि समय की बर्बादी न हो। उन्होंने घोषणा की कि अब हर माह कष्ट निवारण समिति की बैठक आयोजित होगी, ताकि शिकायतों का जल्द समाधान हो सके।
रामगढ़ बस्ती की समस्या होगी हल
बैठक में गांव रामगढ़ की अनुसूचित जाति बस्ती में सफाई और पानी निकासी की समस्या पर चर्चा हुई। अधिकारियों ने बताया कि 35 लाख रुपये की लागत से स्थायी समाधान किया जाएगा और यह कार्य अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा। राजस्व मंत्री ने नगर निगम आयुक्त को इस कार्य की व्यक्तिगत निगरानी के निर्देश दिए।
अन्य महत्वपूर्ण फैसले:
जोधपुर गांव की ज़मीन से जुड़ी शिकायत की जांच के आदेश।
सेक्टर-19 फ्लाईओवर के पास सीढ़ियां बनाने का कार्य अप्रैल तक पूरा होगा।
राउवाला व जट्टवाला गांव में ट्यूबवेल लगाकर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश।
रायतन के 80 गांवों में बिजली आपूर्ति सुधारने के आदेश।
गांव धामसू में जून तक पेयजल समस्या हल करने का निर्देश।
गांव भैरों की सैर में अवैध कब्जे की ड्रोन से पैमाइश कर समाधान करने का आदेश।
सेक्टर-20 पार्श्वनाथ सोसायटी पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश।
सेक्टर-12 के वरिष्ठ नागरिक भूपिंद्र सिंह की शिकायत पर पुलिस को निगरानी के आदेश।
रायपुररानी में सड़कों की मरम्मत और जल निकासी के लिए पीवीसी ब्लॉक लगाने के निर्देश।
बैठक में कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा, पंचकूला मेयर कुलभूषण गोयल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य, उपायुक्त मोनिका गुप्ता समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।