Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच चुनावी जंग तेज हो गई है। दोनों ही पार्टियों के नेता एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने भाजपा के चुनावी वादों पर हमला बोला है।
बता दें दिल्ली की सत्ता में लगातार तीसरी बार वापसी के लिए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता से कई फ्री वादे किए हैं। वहीं आम आदमी पार्टी को टक्कर देने के लिए भाजपा ने दिल्लीवासियों के फ्री योजनाओं की झड़ी लगा दी है। जिसमें 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा भी शामिल हैं।
AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने भाजपा के मेनिफेस्टो में की गई फ्री वादों पर तंज कसा है। ने कहा भजापा के पास 20 राज्य हैं वो वहां पर भाजपा 24 घंटे बिजली सप्लाई नहीं कर पा रही है और दिल्ली में फ्री बिजली देने का वादा कर रही है। भाजपा फ्री बिजली की बात तो दूर वो 24 घंटे भी बिजली नहीं दे सकती।
फर्जी आरोप लगाना और भाग जाना बीजेपी की फितरत है
फर्जी आरोप लगाना और भाग जाना बीजेपी की फितरत है। आम आदमी पार्टी काम की बात करती है। दिल्ली में ईमानदार सरकार है, जिसकी वजह से दिल्ली में महंगाई सबसे कम है, प्रति व्यक्ति आय सबसे ज्यादा है, और सबसे कम बेरोजगारी है। उन्होंने कहा यहां के लोगों को मुफ्त बिजली, पानी और बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा मिलती है, और इसके बाद भी, राजस्व अधिशेष बजट है। भाजपा के पास 20 राज्य हैं, वे 24*7 भी प्रदान नहीं कर सकते किसी भी राज्य को बिजली, मुफ्त तो दूर की बात है 24 घंटे भी बिजली नहीं दे सकती है।.
#WATCH | Delhi: AAP national spokesperson Priyanka Kakkar says, " It is BJP's nature to levy fake allegations and run away…we speak about work. In Delhi, there is an honest govt because of which inflation is the lowest in Delhi, the highest per capita income and the lowest… pic.twitter.com/wyP448DPTB
— ANI (@ANI) January 21, 2025