नई दिल्ली, 29 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में संपन्न 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मिस्र की एक लड़की करीमन द्वारा गाए गए मधुर गीत ‘देश रंगीला’ की सोमवार को सराहना की।
उन्होंने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। करीमन ने मिस्र में भारतीय दूतावास में शानदार भारतीय पोशाक पहनकर देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया था।
भारतीय दूतावास ने रविवार को उसके प्रदर्शन की एक क्लिप को कैप्शन के साथ ट्वीट किया, मिस्र की एक युवा लड़की करीमन ने ‘इंडिया हाउस’ में 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान देशभक्ति गीत देश रंगीला प्रस्तुत किया।उनके मधुर गायन और सही स्वर-शैली ने भारतीयों और मिस्रवासियों की बड़ी सभा को प्रभावित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने करीमन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मिस्र से करीमन की यह प्रस्तुति मधुर है! मैं उन्हें इस प्रयास के लिए बधाई देता हूं और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”