नेशनल डेस्क: ग्रेटर नोएडा में सिक्योरिटी गार्डों और बाउंसरो ने रेज़ीडेंट की जमकर पीटाई की जिसका एक वीडियो सोशळ मीडिा पर तेजी से वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं क्योरिटी गार्डों और बाउंसरो के बीच-बचाव करने आए लोगों को भी नहीं बख्शा।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 3 सिक्योरिटी गार्डों को गिरफ्तार कर लिया है
मामला बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत आम्रपाली लेजर पार्क सोसायटी का है। पीड़ित अवनीश कुमार ने बताया कि देर रात सोसायटी के गेट पर सिक्योरिटी गार्ड और डिलीवरी बॉय के बीच झगड़ा हो रहा था. इसी बीच वह मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बीच बचाव का प्रयास किया. जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड्स ने इकट्ठा होकर उन पर ही हमला बोल दिया।
ग्रेटर नोएडा में सिक्योरिटी गार्डों और बाउंसरो ने रेज़ीडेंट की ही कर दी बेरहमी से पिटाई,
एडहॉक AOA के इशारे पर हुई मारपीट,
आम्रपाली लेजर सोसाइटी की घटना,
मारपीट की वीडियो हुई जमकर वायरल।#Delhi #GreaterNoida #DelhiNCR pic.twitter.com/cUSXOJMNa9— Jhalko Delhi (@JhalkoDelhi) January 29, 2024
वहीं, सोसायटी निवासी मनीष कुमार ने बताया कि 20-25 सिक्योरिटी गार्ड एक व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट कर रहे थे। इसके साथ ही अगर कोई व्यक्ति उनको बीच बचाव के लिए जा रहा था तो उसके साथ भी मारपीट कर रहे थे। बिसरख पुलिस ने बताया कि डिलीवरी बॉय के सोसायटी में प्रवेश को लेकर विवाद हुआ था। इस संबंध में पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है आगे की कार्रवाई जारी है।