Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल () ने दिल्लीवासियों को लोकसभा चुनाव पहले में बड़ी सौगात देने का ऐलान किया है। आम लोगों के लिए केजरीवाल सरकार नई नीति लेकर आई है, जिसके तहत अब दिल्ली में सबकोमुफ्त बिजली मिलेगी। दरअसल, केजरीवाल सरकार नई सौर ऊर्जा नीति, सौर नीति 2024 लेकर आई है, जिसके बाद दिल्लीवासियों के ऊपर से बिजली बिल का बोझ खत्म हो सकता है।
नई सोलर नीति के तहत अब दिल्ली के जो लोग अपनी छत पर सोलर पैनल लगाएंगे, उनका बिजली बिल जीरो होगा। इसी के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह भी बताया कि इससे हर महीने 700-900 रुपए की कमाई भी हो सकती है।
नई सोलर नीति के बारे में जानकारी साझा करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली सरकार ने नई सौर ऊर्जा नीति, सौर नीति 2024 जारी की है। अब तक 2016 की नीति लागू थी, यह देश की सबसे प्रगतिशील नीति थी।”
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal says, "Delhi government has released a new solar policy, Solar Policy 2024. Till now the policy of 2016 was in force, it was the most progressive policy in the country… Electricity is free up to 200 units in Delhi, half up to 400 units and… pic.twitter.com/lbASGdNbd1
— ANI (@ANI) January 29, 2024
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त, 400 तक आधी यूनिट और उससे ऊपर का पूरा बिल वसूला जाता है। नई सोलर नीति के तहत जो लोग अपनी छत पर सोलर पैनल लगाएंगे, उनका बिजली बिल शून्य होगा, चाहे वे कितनी भी यूनिट बिजली का उपभोग करें। इससे आप हर महीने 700-900 रुपए कमा सकते हैं।
दिल्ली सीएम केजरीवाल ने अनुसार दिल्ली सौर नीति के तहत 500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाली सरकारी इमारतों पर अगले 3 वर्षों में अनिवार्य रूप से सौर पैनल लगाना होगा। बता दें कि दिल्ली सौर नीति को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी, 10 दिनों के भीतर अधिसूचित किए जाने की संभावना है।