*”आप पार्टी के किसी भी नेता और उनके मुख्यमंत्री ने आज तक किसानों के पास जाकर उनका हाल नहीं पूछा है” – विज*
किसानों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि “किसान जो बैठे हैं वह आम आदमी पार्टी की सरकार, जो पंजाब में है, की धरती पर बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनके (किसान) क्या मुद्दे हैं क्या मामले हैं, को लेकर दिल्ली में चीख चीख कर बात करने वाली आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता और उनके मुख्यमंत्री ने आज तक उनके (किसानों) पास जाकर उनका हाल नहीं पूछा है”।
*”मुझको लगता है कि आप पार्टी किसी अनहोनी का इंतजार कर रही है ताकि उसे सारे देश में भुनाया जा सके” – विज*
उन्होंने पंजाब में आप पार्टी की सरकार को घेरते हुए कहा कि “हालात तो यहां तक है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने किसानों से बातचीत करने के लिए एक समिति बनाई हुई है और माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने कुछ आदेश दिए हुए हैं। उन पर भी यह अमल करने को तैयार नहीं है”। उन्होंने कहा कि “मुझको लगता है कि जो किसान नेता डल्लेवाल जी आमरण अनशन पर हैं, आम आदमी पार्टी किसी अनहोनी का इंतजार कर रही है ताकि उसे सारे देश में भुनाया जा सके”।