World Cup Prize Money: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आईसीसी टूर्नामेंट का यह आखिरी मुकाबला हाई स्कोरिंग हो सकता है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले पर सबकी नज़रें बनी हुई है। वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने दो तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार खिताब पर कब्जा जमाया है। दोनों ही टीम की कोशिश रविवार 19 नवंबर को होने वाले इस मुकाबले को जीतने की होगी।
विजेता पर पैसों की बारिश: वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम पर पैसों की बारिश होगी। आईसीसी ने वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही प्राइज मनी की घोषणा कर दी थी। जिसके मुताबिक इस साल वर्ल्ड कप के लिए प्राइज मनी का बजट 83.29 करोड रुपये है जो कि लगभग 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। सभी टीमों में इस प्राइज मनी को बांटा जाएगा।
सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली टीमों को भी फायदा: वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम को 33.31 करोड रुपये का इनाम दिया जाएगा। वहीं फाइनल में हार झेलने वाली टीम को 16.65 करोड रुपये मिलेंगे। फाइनल के अलावा सेमीफाइनल खेलने वाली टीमों पर भी पैसों की बारिश होगी। सेमीफाइनल में हारने वाली टीम जिसमें दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड शामिल है उन्हें 6.66 करोड रुपए दिए जाएंगे।
बाकी टीमों को मिलेंगे इतने पैसे: वहीं वनडे वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने वाली टीमों को भी आईसीसी की तरफ से वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए इनाम दिया जाएगा। इन टीमों में पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और नीदरलैंड शामिल है। इन सभी टीमों को 83.29 लख रुपए आईसीसी की तरफ से दिए जाएंगे।
लगातार 11वीं जीत पर नजर: सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर भारतीय टीम फाइनल जीतने की सबसे बड़ी दावेदार बनकर सामने आई है। भारतीय टीम को इस वर्ल्ड कप में अब तक एक मैच में भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है। भारत की कोशिश लगातार 11 मैच जीतकर वर्ल्ड चैंपियन बनने की होगी। भारत ने इससे पहले खेले गए 10 मुकाबले को बड़े अंतर से अपने नाम किया है।