Sri Lanka News: श्रीलंका में राष्ट्रपति पद संभालने के बाद अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए भारत को चुनने के बाद, श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने जनवरी के मध्य में चीन के आधिकारिक दौरे की अपनी योजना की घोषणा कर दी है।
यह घोषणा मंगलवार और बुधवार को चीनी पीपुल्स पॉलिटिकल कंसल्टेटिव कॉन्फ्रेंस (CPPCC) की राष्ट्रीय समिति की उपाध्यक्ष किन बोयोंग के साथ उनकी बैठक के बाद की गई है। बैठक में, दिसानायके ने चीन की बहु-अरब डॉलर की बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) के तहत हाई-क्वालिटी वाले विकास को आगे बढ़ाने के लिए द्वीप राष्ट्र की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कैंडी में संवाददाताओं से कहा, “मैं जनवरी के मध्य में चीन जा रहा हूं।” श्रीलंकन राष्ट्रपति ने चीन जाने की घोषणा उस वक्त की है, कि जब पिछले हफ्ते ही दिसानायके ने भारत की यात्रा की थी, जिसमें उनकी मुलाकात भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हुई थी। माना जा रहा है, कि भारत से लौटते ही चीन की यात्रा का ऐलान करना, उनकी भारत और चीन के बीच संबंध को बैलेंस रखने की नीति के मुताबिक है।