India Vs Australia Final Live Streaming: विश्व कप 2023 के फाइनल के लिए अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम पूरी तरह से तैयार हो चुका है
शनिवार (17 नवंबर) को ही फैंस की भीड़ मैदान के बाहर जुटनी शुरू हो गई. इस महामुकाबले को देखने के लिए स्ट्रेडियम में एक लाख से ज्यादा फैंस जुटेंगे. अगर आपको स्टेडियम में जाकर मैच देखने का टिकट नहीं मिला तो आप अपने फोन पर फ्री में वर्ल्ड कप फाइनल देख सकते हैं. यहां जानिए कैसे.
मैच की टाइमिंग
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए 1:30 बजे टॉस होगा और 2:00 बजे से मैच शुरू हो जाएगा.
कब और कहां होगा फाइनल मुकाबला
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को होगा.
किसी टीवी चैनल पर देखें फाइनल मैच
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग भाषाओं के चैनल पर होगा. इसके अलावा दर्शक डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर फ्री में मैच का लुफ्त उठा सकते हैं.
फाइनल मैच का लाइव स्ट्रीमिंग
‘डिजनी+’, ‘हॉटस्टार’ पर लाग-इन करके बिना किसी सब्सक्रिप्शन चार्ज के विश्व कप 2023 का फाइनल देख सकत हैं
अगर आप टीवी या लैपटॉप पर फाइनल देखना चाहते हैं तो सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा.
फाइनल मुकाबले को देखने के लिए पीएम मोदी, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीस, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुकेश अंबानी सहित कई वीआईपी स्टेडियम आ सकते हैं. जिसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त कर दी गई है.
फाइनल के लिए दोनों टीमें तैयार
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के अनुसार फाइनल का मुकबला जोरदार टक्कर वाला होगा. वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पिच का हालातों पर बात की. साथ ही उन्होंने कहा कि फाइनल मुकाबले में टॉस की भूमिका ज्यादा अहम नहीं होगी.
भारत ने इस वर्ल्ड कप में लगातार 10 मैच जीते हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया को लीग के 7 मैचों में जीत और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.