Bihar Chunav 2025: अगले साल होने वाले बिहार विधानसा चुनावों में मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ही एनडीए की अगुवाई करेंगे। इस बात में अब किसी भी तरह की दुविधा नहीं रह गई है। यह स्थिति केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के उन संकेतों से पूरी तरह अलग है, जो उन्होंने हाल ही में इसको लेकर दिए थे।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के अगले विधानसभा चुनावों में भी एनडीए की अगुवाई करना इसलिए और भी अहम है, क्योंकि उन्हें अबकी बार केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की एलजेपी (राम विलास) का भी समर्थन प्राप्त है।
Bihar Chunav 2025: बीजेपी ने मान लिया नीतीश ही होंगे अगले चुनावों में गठबंधन का चेहरा
2025 के अक्टूबर-नवंबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों के सिलसिले में एनडीए के नेतृत्व पर इसलिए अटकलबाजियां शुरू हुई थीं, क्योंकि हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू में अमित शाह ने एनडीए के चेहरा को लेकर यह कह दिया था कि,’हम साथ बैठेंगे और फैसला करेंगे।’