Pilibhit Encounter: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में हुए मुठभेड़ में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3 आतंकी घायल हो गए हैं। पीलीभीत में पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीफ ने मिलकर एनकाउंटर किया और तीनों आतंकियों को गिरफ्तार किया, फिलहाल इसका इलाज चल रहा है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के 3 आतंकी मारे गए हैं। मौत की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि ये तीनों आतंकी गुरदासपुर में ग्रेनेड हमले में कथित रूप से शामिल थे। एनकाउंटर में घायल आतंकियों ने ही पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड और बम फेंके थे। सोमवार तड़के पीलीभीत में उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ में ये घायल हुए हैं।