जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने चौधरी देवीलाल द्वारा हरियाणा और देश में किसान, गरीब, मजदूर, बुजुर्ग, व्यापारी सहित तमाम वर्गों के लिए किए गए कार्यों को याद किया और कहा कि उनके द्वारा करवाए गए कार्यों से आज भी तमाम वर्ग लाभान्वित हो रहे हैं। दिग्विजय ने कहा कि जेजेपी भी उनके सिद्धांतों पर चलते हुए हरियाणा के विकास व प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल के जीवन से सभी को प्रेरणा मिलती है कि आज गरीब, किसान, कमेरे वर्ग को और आगे कैसे लेकर जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी की सरकार में हिस्सेदारी मिलने पर चौधरी देवीलाल की सोच पर चलते हुए हर वर्ग के कल्याण के लिए अनेक ऐतिहासिक कदम उठाए थे।
दिग्विजय चौटाला ने चौधरी देवीलाल के देश का उपप्रधानमंत्री रहते हुए और हरियाणा सरकार के मुखिया रहते हुए महिलाओं और युवाओं के लिए शुरू किए गए कार्यों को भी याद किया और कहा कि उन्हीं की प्रेरणा से जेजेपी प्रदेश में रोजगार के अवसर पैदा करने, महिलाओं को सुरक्षित और सक्षम बनाने पर काम कर रही है।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने युवाओं के रोजगार के लिए 75 प्रतिशत रोजगार कानून, महिलाओं के लिए पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण, बीसीए को आठ प्रतिशत आरक्षण, गांवों में चौपालों का सुधार, ई लाइब्रेरी, किसानों की फसलों की तुरंत खरीद, भुगतान, समय पर मुआवजा देने जैसी अनेक व्यवस्थाओं का लाभ हमारे प्रदेशवासियों को दिलाने का किया था। हजारों युवाओं ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से चौधरी देवीलाल को याद किया और उन्हें नमन किया।