केंद्रीय ऊर्जा आवास एवं शहरी मामले मंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को जिला पानीपत के गीता यूनिवर्सिटी नौल्था में आयोजित पुरस्कार समारोह में बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने भी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। संस्थान द्वारा केंद्रीय कैबिनेट मंत्री व हरियाणा कैबिनेट मंत्री का बुके व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल ने यूनिवर्सिटी के विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट रहे विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा संस्कार देती है। रोजगार के साथ-साथ जीवन के स्तर को ऊंचा उठाने में भी अहम भूमिका निभाती है। एक शिक्षित व्यक्ति के अंदर समाज को आगे बढ़ाने के लिए अच्छे गुणों का समावेश होना जरूरी है। केंद्रीय मंत्री ने संकल्प दिलाया कि संस्कारों से जुड़ी शिक्षा से संतुष्ट होने के लिए दिशा तय करना जरूरी है। उन्होंने अभिभावकों का भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि अभिभावकों की मेहनत, लगन और संस्कार से विद्यार्थी अपनी अपनी विधाओं में अव्वल रहे हैं, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को ऐसा कुछ करना चाहिए जिससे लंबे समय तक देश उन्हें याद करे। विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित करके उस पर कार्य करना चाहिए व संकल्प लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। देश के लिए अच्छा करने वालों को पीढ़ियों तक नहीं बल्कि हजारों वर्ष तक याद किया जाता है। उन्होंने ट्रिपल आर को जीवन का आधार बताया व उस पर फोकस किया।