UP News: उत्तर प्रदेश स्थित अंबेडकर नगर में एक घर पर बुलडोजर एक्शन का वीडियो वायरल हुआ था. इसमें देखा जा सकता था कि एक बच्ची अपनी किताबें लेकर घर से बाहर निकल रही थी. अब अखिलेश ने इस बच्ची को लेकर बड़ा ऐलान किया है. वीडियो में दिख रही बच्ची की पहचान, अंबेडकरनगर निवासी अनन्या यादव के तौर पर हुई है.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने लिखा कि- जो बच्चों का भविष्य उजाड़ते हैं, दरअसल वो बेघर होते हैं. हम इस बच्ची की पढ़ाई का संकल्प उठाते हैं.
सपा चीफ ने लिखा- पढ़ाई का मोल पढ़नेवाले ही जानते हैं. बुलडोज़र विध्वंसक शक्ति का प्रतीक है, ज्ञान, बोध या विवेक का नहीं. बुलडोज़र अहंकार के ईंधन से, दंभ के पहियों पर सवार होकर चलता है, इसमें इंसाफ़ की लगाम नहीं होती है.