Waqf Amendment Bill: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने से “अन्याय” और “भ्रष्टाचार” समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि संसद द्वारा वक्फ अधिनियम में संशोधन को मंजूरी दिए जाने से न्याय और समानता का युग शुरू हो गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा- आज एक ऐतिहासिक दिन है, जब संसद ने ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025’ को स्वीकृति देकर वर्षों से चले आ रहे अन्याय और भ्रष्टाचार के युग का अंत किया है और न्याय व समानता के युग की शुरुआत की है। इस विधेयक के माध्यम से वक्फ बोर्ड और वक्फ संपत्तियाँ अधिक जवाबदेह, पारदर्शी और न्यायसंगत होने वाली हैं। इससे निश्चित ही मुस्लिम समुदाय के गरीबों, महिलाओं और बच्चों को लाभ मिलेगा।
अमित शाह ने पीएम मोदी, रिजिजू का जताया आभार
अमित शाह ने इस विधेयक के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू को बधाई देते हुए कहा कि करोड़ों लोगों को न्याय देने वाले इस महत्त्वपूर्ण बिल के लिए आभार व्यक्त करता हूँ। उन्होंने इस बिल के लिए सभी दलों व सांसदों का भी हृदय से आभार व्यक्त किया है।
हम सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे: AISPLB
न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड (AISPLB) के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे और इसके खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करेंगे। अब्बास ने दावा किया कि वक्फ संशोधन विधेयक के लिए संयुक्त संसदीय समिति (JPC) को विचार देने के बावजूद उन्हें नजरअंदाज किया गया।