Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो रही है। जवानों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर 15 आतंकी को मार गिराया है। इसके साथ ही भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं। मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फिलहाल ये मुठभेड़ ओडिशा और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर कुल्हाड़ी घाट के जंगल में हो रही है।
सूचना पर निकले थे जवान
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि ओडिशा और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर कुल्हाड़ी घाट के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी है। इस सूचना के बाद ओड़िशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक साथ नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन लांच किया। इसी दौरान कुल्हाड़ी घाट रिजर्व फॉरेस्ट के घने जंगलों में सुरक्षाबलों व नक्सलियों में मुठभेड़ शुरू हुई। बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
Chhattisgarh Naxal Encounter: एक करोड़ का इनामी नक्सली मारा गया
इस मुठभेड़ में अब तक 15 नक्सलियों की मारे जाने की खबर मिली है। सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने कल रात 2 और आज 12 से अधिक मारे गए महिला व पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती मारा गया है। वह नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी मेंबर बताया जा रहा है। साथ ही मृत नक्सलियों में माओवादियों के सीनियर कैडर शामिल है, जिनकी शिनाख्त की जा रही है। माना जा रहा है कि एक बार फिर नक्सलियों को बड़ा झटका लगेगा क्योंकि इस मुठभेड़ ने कई नक्सली ढेर हुए है।
पुलिस की 10 टीमों ने मुठभेड़ में शामिल
इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस की 10 टीमों ने संयुक्त रूप से भाग लिया। इनमें 3 एसओजी (ओडिशा), 2 छत्तीसगढ़ पुलिस की टीमें और 5 CRPF की टीमें शामिल थीं। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने इलाके में तेजी से घेराबंदी की, जिसके बाद नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। फिलहाल घटना के बाद कुल्हाड़ी घाट के गांव और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। भाटीगढ़ स्टेडियम को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। वहीं कल सुबह से शुरू हुई इस कार्रवाई में लगातार गोलियों की गूंज सुनाई देती रही।
Chhattisgarh Naxal Encounter: कोबरा जवान घायल, रायपुर एयरलिफ्ट
इस ऑपरेशन में कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया, जिसे तुरंत रायपुर एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए भेजा गया। पिछले कई सालों के दौरान यह मुठभेड़ नक्सल विरोधी अभियानों में मील का पत्थर साबित हो सकती है। कुल्हाड़ी घाट जैसे नक्सली गढ़ में यह सफलता सुरक्षाबलों की मजबूत रणनीति का संकेत देती है। अधिकारियों का कहना है कि इलाके में सर्चिंग अभियान अभी जारी है। संभावना है कि और शव और हथियार बरामद हो सकते हैं।
सीएम ने जवानों को किया सलाम
वहीं, सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना अंतर्गत कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ रविवार रात से अब तक जारी मुठभेड़ में 10 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है। उनकी बहादुरी को सलाम करता हूं।