प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की राजधानी मॉस्को पहुंच गए हैं. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री दो दिवसीय यात्रा पर रूस पहुंचे हैं. यहां पीएम रूसी राष्ट्रपति के साथ 22वें रूस-भारत वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाल ही में मृत पुलिसकर्मी के बेटे को अनुकंपा नियुक्ति के दावे को खारिज कर दिया है. हाईकोर्ट ने ये दावा इसलिए खारिज कर दिया, क्योंकि मृत पुलिसकर्मी के दो से ज्यादा बच्चे थे. नीट पेपर लीक विवाद इन दिनों देश में बड़ा मुद्दा बना हुआ है. आज सुप्रीम कोर्ट में नीट पेपर लीक, री-एग्जाम और परीक्षा से जुड़ी अन्य अनियमितताओं पर सुनवाई हुई है. वहीं, जम्मू के कठुआ में सेना के वाहन पर आतंकी हमले की खबर सामने आई है. इस हमले में दो जवान घायल हो गए हैं. हमले के बाद घाटी में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. पढ़ें सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें…
1. मॉस्को में पीएम मोदी का ग्रैंड वेलकम… एयरपोर्ट से होटल तक ऐसे हुआ स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की राजधानी मॉस्को पहुंच गए हैं. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री दो दिवसीय यात्रा पर रूस पहुंचे हैं. यहां पीएम रूसी राष्ट्रपति के साथ 22वें रूस-भारत वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. मॉस्को एयरपोर्ट पर पीएम का रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने स्वागत किया.
2. दो से ज्यादा बच्चे पर सरकारी नौकरी नहीं, चुनाव लड़ने पर भी रोक… जानें- अब क्यों शुरू हुई ‘टू-चाइल्ड पॉलिसी’ पर चर्चा
बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाल ही में मृत पुलिसकर्मी के बेटे को अनुकंपा नियुक्ति के दावे को खारिज कर दिया है. हाईकोर्ट ने ये दावा इसलिए खारिज कर दिया, क्योंकि मृत पुलिसकर्मी के दो से ज्यादा बच्चे थे. जस्टिस एएस चंदूरकर और जस्टिस राजेश एस पाटिल की बेंच ने ये फैसला दिया है.
3. जानिए NEET सुनवाई में CJI ने पेपर लीक, CBI जांच और री-एग्जाम को लेकर क्या-क्या कहा
नीट पेपर लीक विवाद इन दिनों देश में बड़ा मुद्दा बना हुआ है. आज सुप्रीम कोर्ट में नीट पेपर लीक, री-एग्जाम और परीक्षा से जुड़ी अन्य अनियमितताओं पर सुनवाई हुई है. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने सुनवाई के दौरान नीट परीक्षा और पेपर लीक के कई तथ्यों पर बात की है और कहा है कि याचिकाकर्ता की ओर से पेश सभी वकील इस बात पर अपनी दलीलें पेश करेंगे कि दोबारा परीक्षा क्यों होनी चाहिए और केंद्र तारीखों की पूरी सूची भी देगा.
4. ऑडी कार से आए लुटेरे, रास्ते में साइकिल सवार को रोका और जेब से ₹5 हजार छीन हुए रफूचक्कर
राजस्थान के जयपुर में ऑडी कार वाले लुटेरों ने महज 5 हजार रुपये के लिए दो युवकों की पटाई कर दी. पीड़ित एक युवक साइकिल से तो दूसरा स्कूटी से चल रहा था तभी ऑडी कार सवार चार बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में गाड़ी आगे लगा उनकी पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद उनकी जेब से 5 हजार रुपये लेकर वापस कार से भागे निकले लेकिन पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
5. जम्मू के कठुआ में सेना की गाड़ी पर हमला, आतंकियों से मुठभेड़ में दो जवान घायल
जम्मू के कठुआ में सेना के वाहन पर आतंकी हमले की खबर सामने आई है. इस हमले में दो जवान घायल हो गए हैं. हमले के बाद घाटी में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सूत्रों के मुताबिक पहाड़ी के ऊपर छिपे आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर गोलीबारी की और उन्होंने सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड भी फेंका.