Priyanka Gandhi wish to become bua: कांग्रेस पार्टी के शहजादें राहुल गांधी शादी कब करेंगे? इस सवाल का जवाब आम जनता ही नहीं गांधी परिवार के शुभचिंतक भी जनना चाहते हैं। आलम तो ये हैं कि हाल ही में राहुल गांधी से ये सवाल रायबरेली की चुनावी सभा में एक बच्चा तक कर बैठा था!
वहीं अब कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और राहुल गांधी की छोटी बहन प्रियंका गांधी ना केवल अपने भाई को दूल्हा बनना चाहती हैं साथ ही उनकी प्रबल इच्छा है कि वो राहुल के बच्चे की बुआ जल्द बने।
दरअसल, प्रियंका गांधी ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में राहुल गांधी की शादी और उनके बच्चे को लेकर अपनी इच्छा जताई है।
मैं चाहती हूं कि…
प्रियंका गांधी ने कहा कि बस मैं अपने भाई को खुश देखना चाहती हूं। उन्होंने कहा मैं चाहती हूं कि जल्द वह शादी करें और उनके बच्चे हों। उन्होंने कहा मैं एक बहन हूं और मैं चाहूंगी कि मेरा भाई एक खुशहाल इंसान बने। मैं चाहती हूं कि वह शादी करें, बच्चे पैदा करें।
राहुल गांधी के पीएम बनने को लेकर किया गया था सवाल
हालांकि प्रियंका गांधी से राहुल गांधी के पीएम बनने को लेकर सवाल किया गया था जिसका जवाब देते हुए प्रियंका ने कहा अगर सत्ता में आए तो इंडिया गठबंधन यह फैसला करेगा।
शादी के सवाल पर राहुल गांधी ने क्या दिया जवाब?
बता दें इसी सप्ताह राहुल गांधी से उनकी शादी को लेकर सवाल रायबरेली में एक चुनावी रैली में किया गया था। भरी जनसभा में एक बच्चे ने राहुल गांधी से पूछा आप शादी कब कर रहे? तब मंच पर प्रियंका गांधी ने ही भाई से बोला था पहले इस बच्चे के सवाल का जवाब दो, जिस पर हंसते हुए राहुल गांधी ने कहा था अब लगता है जल्द ही करनी पड़ेगी।
भाई को जीत दिलाने के लिए धूप में पसीना बहा रही प्रियंका
बता दें प्रियंका गांधी रायबरेली में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी और अमेठी में किशोरी लाल शर्मा के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार कर रही हैं। याद रहे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस इंउिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। हालांकि गठबंधन ने अब तक भाजपा के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई चेहरा पेश करने से इनकार कर दिया है।