हरियाणा की सिंचाई और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी उदयपुर में आयोजित केन्द्रीय चिंतन शिविर में शामिल हुई। चिंतन शिविर में महिला एवं बाल विकास के लिए भारत सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं के देश में बेहतर क्रियान्वयन के लिए हर पहलू पर बारिकी से चर्चा की गई।
जहां शिविर में देश के सभी राज्यों के माननीय महिला एवं बाल विकास मंत्रीगण के साथ-साथ राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा, भारत सरकार की माननीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी और राजस्थान की माननीय उपमुख्यमंत्री श्रीमती दीया कुमारी भी शामिल हुई।