विधानसभा चुनाव में रानियां से हारे कांग्रेस प्रत्याशी सर्वमित्र कंबोज की प्रेस कॉन्फ्रेंस
जो गलत होता है उसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए
आज भारतीय चुनाव आयोग पर सवाल उठ रहे है
2 दिन पहले चुनाव नतीजों को चेक एंड वेरिफिकेशन हुआ था उसमें चुनाव आयोग पर सवाल उठे है
मैंने c &v के लिए 5 दिन में 9 ईवीएम के जांच की अनुमति मिली थी
जब पहली मशीन खोली गई तो , स्क्रीन पर invailed लिखा हुआ था
हमें इसकी रिकॉर्डिंग नहीं करने दी प्रसाशन ने रिकॉर्डिंग की है
जब हमने पूछ invailed क्यों आया तो जवाब मिला जब evn को सही तरीके से बंद ना करे तो ऐसा लिखा हुआ आ जाता है– सर्बमित्र कंबोज
सी&वी का मतलब evm, बैलट यूनिट आदि की पूरी जांच होती है लेकिन हमें कहा कि हम आपको डेटा नहीं दिखाएंगे
Evm को रिफ्रेश कर मॉक पोल करवाके दिखाएंगे जबकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार प्रत्याशी जितनी मर्जी evm की जांच करवा सकता है– सर्बमित्र कंबोज
एक मशीन की जांच की फेस 48000 है तो क्या सिर्फ मॉक पोल ही देखना था
मशीन का डाटा कैसे डिलीट कर सकते है अब मशीन में रिफ्रेश क्यों किया– सर्बमित्र कंबोज
सी&वी में विस्तार से पूरी जांच होती है यदि मैं कोर्ट में जाता हूं तो डेटा कैसे मिलेगा
ECI राजीव कहते है वे सभी आरोपों का जवाब देने के बात करते है
हमारा अधिकार है लेकिन ECI अधिकार उसे मानने से इंकार कर रहा है
ECI के दावे में कोई दम नहीं है जो हमने मांगा था, वो हमें दिखादे या आंकड़ा देते
यदि ECI हमारे मांगे गए डाटा सही देता तो , उनकी विश्वसनीयता बढ़ती
हमने मॉक पोल के लिए पैसे खर्च नही किए थे इसका मतलब ECI धोखा दे रहा है
ECI सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को नहीं मान रहा– सर्बमित्र कंबोज
ECI सिर औपचारिकताएं पूरी कर रहा है
मैने C V को स्थगित करने की मांग भी की थी क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दाखिल हुई हैं शायद उसमें कुछ निकल कर आए
जब जिला निर्वाचन अधिकारी ने वेरिफिकेशन नहीं करवाया, तो हमने प्रक्रिया को बंद करने को कहा
VVPAT से जो स्लिप निकलती है, उसका पता नहीं चलता , फिर वो कहा चली जाती है– सर्बमित्र कंबोज
निर्वाचन अधिकारी ने जब डेटा डिलीट कर दिया, तो इससे कुछ सवाल उठते है
दाल में कुछ काला है ECI पारदर्शिता की बात करता है, लेकिन दावे झूठे है
मैं 9 ईवीएम की जांच के लिए गया था जब cv सही नहीं हुआ तो में वापिस चला आया
Cv की मे कोई
प्रक्रिया निर्धारित है
अगले कदम के लिए पार्टी ने विचार कर फैसला लिया जाएगा– सर्बमित्र कंबोज
चुनाव आयोग में दोबारा जाया जा सकता है
मेरे सामने BHEL के इंजीनियर ने evm का डाटा डिलीट किया– सर्बमित्र कंबोज