*किसान पंजाब में आंदोलन कर रहे हैं, केजरीवाल बड़े-बड़े बयान देते है, मगर आज तक उन्होंने किसानों के पास जाकर बात नहीं की : विज*
किसान नेता डल्लेवाल की लगातार बिगड़ती तबीयत को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह आंदोलन पंजाब की धरती पर हो रहा है और ज्यादातर किसान भी पंजाब के है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है और आप के नेता केजरीवाल बड़े-बड़े बयान देते है लेकिन आज तक जाकर उनसे बात नहीं की। आलम तो ये है कि कोर्ट ने डल्लेवाल की सेहत को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए थे लेकिन आज तक वे उसकी पालना नहीं करवा पाए।
वही, आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए विज ने कहा कि ये जो ज्ञान आ रहा है वो चुनाव के वक्त ही क्यों आता है ? पिछले 10 सालों में आम आदमी पार्टी ने क्या किया है आज वे बोल रहे है मै टेंपो ऑटो वाले सबको दूंगा लेकिन तब दूंगा जब वापिस लाओगे।
——————