Ghazipur Lok Sabha 2024: INDIA गठबंधन ने गाजीपुर लोकसभा सीट से अफजाल अंसारी को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसी बीच चुनाव प्रचार के दौरान अफजाल अंसारी ने प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि अब समय उनका आ चुका है.
मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘ये सब इन लोगों ने इस वजह से किया, क्योंकि वो चाहते थे, इसके बाद अफजाल अंसारी के परिवार का हौसला टूट जाए और वो घुटने टेक दें. ‘
सामने से नहीं कर सकते थे सामना
अफजाल अंसारी ने आगे कहा, ‘मुख़्तार अंसारी की मौत की मौत के बाद हमें कहा कि जाने वाला तो चला गया, लेकिन रमजान के उस महीने में जिस तरह से तुमने जहर देकर उसको मारा है, उसने शहादत का दर्जा पाया है. तुम लोग सामने से उसका मुकाबला नहीं कर सकते थे.’
‘अफजाल अंसारी घुटने नहीं टेकेगा’
प्रधानमंत्री मोदी और योगी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘मरना हमें भी हैं, मरना तुम्हे भी हैं. दुनिया में जो आया है तो जरूर एक दिन मरेगा, लेकिन मोदी और योगी के सामने अफजाल अंसारी घुटने नहीं टेकेगा. हम तुम्हारे जुर्म का सामना करेंगे और अंतिम सांस तक मुकाबला करेंगे.’
सरकार गिराने की दी चेतावनी
बीजेपी को सरकार गिराने की चेतवानी देते हुए उन्होंने आगे कहा, ‘पिछले पांच सालों में तुमने मेरी जड़ खत्म करने की कोशिश है. अब हम जनता को लेकर पूर्वांचल में तुम्हारी जड़ खत्म करेंगे. अब मेरा वक्त आ गया है. हम तुम्हारी सरकार को गिरा देंगे. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस मुसीबत के समय में वो उनका साथ दें और हर आदमी तक उनकी बात को पहुंचाएं.’