Swati Maliwal News: आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली सीएम आवास में हुई बदसलूकी-मारपीट की एफआईआर दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस जांच में जुट गई है। अब दिल्ली पुलिस सीएम हाउस में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी।
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने उस कंपनी को पत्र लिखा है, जिसने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर सीसीटीवी लगाए हैं और उस घटना की फुटेज देने को कहा है। दिल्ली पुलिस सीसीटीवी फुटेज में देखना चाहती है कि सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री के घर पर कथित तौर पर मारपीट कैसे और किसने की?
सूत्रों ने बताया कि घटना से संबंधित सभी सीसीटीवी फुटेज की पुलिस जांच करेगी। केजरीवाल के घर के बाहर आठ सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।