सलमान खान की फिल्म सुल्तान की टीजर ने जैसा धमाका किया है, उसके बाद अब फैंस फिल्म के लिए और भी क्रेजी हो गए हैं। लिहाजा, हम भी आपके सामने सुल्तान से जुड़ी हर छोटी बड़ी लाते रहे हैं। आखिर, सलमान सलमान हैं.. उनसे जुड़ी कोई भी बात फैंस को उत्साहित कर देती है।
ताजा बात करें तो सुल्तान के सेट से एक तस्वीर लीक हुई है, जहां सलमान खान स्कूटर चलाते दिख रहे हैं। बता दें, फिल्म की शूटिंग फिलहाल उत्तरप्रदेश में हो रही है, जहां से यह तस्वीर लीक की गई है। कोई शक नहीं कि सलमान यहां अपने बाकी के लुक्स से काफी अलग दिख रहे हैं।
इससे पहले भी फिल्म के सेट से काफी तस्वीरें बाहर आई हैं। कभी अनुष्का शर्मा की ट्रनिंग करते हुए तो कभी सलमान खान की एक्सरसाइज करते। दोनों की स्टार इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। सलमान खान सुल्तान में एक हरयाणवी पहलवान के रूप में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर के हाथों में है। फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है।
उत्तरप्रदेश में सुल्तान की शूटिंग करते स्कूटर पर सलमान खान। फिलहाल सुल्तान की शूटिंग यूपी के बीहड़गढ़ गां में हो रही है।