Pushpa 2 Stampede Case: साउथ के फेमस एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ जहां छप्पड़फाड़ कमाई कर रही है, वहीं हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ में घायल हुए बच्चे का हालत में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है।
घायल बच्चे के पिता से सुकुमार ने की बात वहीं घायल हुए उस 8 साल के बच्चे को देखने के लिए, पहले अल्लू अर्जुन के पिता और बाद में फिल्म ‘पुष्पा 2’ के डायरेक्टर सुकुमार अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने घायल बच्चे का हाल-चाल लिया और उसके पिता से बात भी की।
अल्लू अर्जुन को किया गया था गिरफ्तार
आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन को हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के मामले में गत 13 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई थी। दूसरी तरफ खबर है कि हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में घायल हुआ बच्चा 8 साल का श्रीतेज अभी भी गंभीर हालत में है। घायल बच्चे को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
सुकुमार बच्चे का हाल लेने के लिए अस्पताल पहुंचे थे
इस बीच ‘पुष्पा 2’ के डायरेक्टर सुकुमार बच्चे का हाल लेने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। साथ ही उन्होंने बच्चे के इलाज के लिए कुछ राशि डोनेट भी की है। गत 19 दिसंबर 2024 को डायरेक्टर सुकुमार अस्पताल पहुंचे थे और उन्होंने भगदड़ में घायल हुए बच्चे का हाल लिया। इस दौरान सुकुमार ने बच्चे के परिवार से बात की। फिल्म के डायरेक्टर ने बच्चे के पिता से मुलाकात की और अपना दुख जाहिर किया।