Ravichandran Ashwin: ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान संन्यास लेने वाले भारतीय दिग्गज रविचंद्रन अश्विन वापस भारत लौट आए हैं। उन्होंने कल ही अपने रिटायरमेंट की घोषणा की थी और आज वापस आ गए। संन्यास की घोषणा के कुछ देर बाद ही शायद उन्होंने फ्लाईट पकड़ ली थी।
अश्विन का चेन्नई में भव्य स्वागत किया गया। फैन्स की भीड़ उमड़ पड़ी। ढोल और नगाड़ों से अश्विन का जमकर स्वागत किया गया। अश्विन का परिवार इस मौके पर भावुक नजर आया। उनके पिता ने अपने बेटे को गले लगा लिया। परिवार भी उनके स्वागत के लिए मौजूद था।
हालांकि अश्विन एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद मीडिया से रूबरू नहीं हुए और सीधा अपने घर की तरफ चल पड़े। उनके दोस्त भी स्वागत करने के लिए वहां मौजूद थे। सोशल मीडिया पर अश्विन का वीडियो भी सामने आया है। फैन्स से उन्होंने कहा कि मैं चेन्नई सुपर किंग्स से खेलूंगा, चिंता की बात नहीं है। विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने इन्स्टाग्राम पर अश्विन के लिए धांसू बात लिखी, उन्होंने लिखा कि आपकी विरासत लम्बे समय तक रहने वाली है।
ऑस्ट्रेलिया ने किया रविचंद्रन अश्विन का सम्मान
इससे पहले नाथन लायन ने अश्विन को एक जर्सी भेंट की थी, इसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के सभी प्लेयर्स के साइन थे। अश्विन को धन्यवाद देने के लिए ऐसा किया गया था। क्रिकेट जगत से तमाम प्लेयर्स ने अश्विन को जीवन में आगे के सफर के लिए शुभकामनाएँ भी दी।
टेस्ट के तुरंत बाद रविचंद्रन अश्विन ने की प्रेस वार्ता
गौरतलब है कि रविचंद्रन अश्विन ने गाबा टेस्ट मुकाबला ड्रॉ होने के बाद ही अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। उन्होंने एक प्रेस वार्ता में अपना फैसला बता दिया और मीडिया के लोगों को यह भी कहा कि इस समय मैं आपके किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे पाऊंगा।
रविचंद्रन अश्विन का नाम कुंबले के बाद
भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर्स में अश्विन का नाम दूसरे स्थान पर आता है। अश्विन ने कुल 537 विकेट अपने नाम किये। अनिल कुंबले ने इस लिस्ट में टॉप स्थान बनाया है। कुंबले के नाम कुल 619 विकेट हैं। कुंबले ने भी अश्विन को रिटायरमेंट बाद शुभकामनाएँ दी।