Meena Ganesh Death: मलयालम सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आई है। 19 दिसंबर को मशहूर अभिनेत्री मीना गणेश का निधन हो गया। एक्ट्रेस ने 81 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं।
जानकारी के मुताबिक, मीना गणेश गुरुवार को केरल के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह उम्र से संबंधित बीमारियों से जूझ रही थीं और अस्पताल में एडमिट थीं। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बच पाई। कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि पांच दिन पहले स्ट्रोक आया था।
मीना गणेश ने साल 1977 की फिल्म ‘मणि मुझक्कम’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने लगभग 105 फिल्मों में काम कर लोकप्रियता हासिल की। जिसमें ‘उत्सव मेलम’, ‘गोलंथरा वर्था’, ‘सक्षल श्रीमन चथुन्नी’, ‘कल्याण सौगंधिकम’, ‘सियामी इरत्तकल’, ‘श्रीकृष्णपुराथे नक्षत्रथिलक्कम’ जैसी फिल्में शामिल हैं। उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाए हैं, लेकिन बावजूद इसके फैंस उनकी एक्टिंग को काफी पसंद करते थे। मलयालम इंडस्ट्री में उन्होंने कई एक्टर्स के साथ काम किया है। वहीं उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो, फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले मीना गणेश थिएटर आर्टिस्ट थीं और वो फिल्म एक्टर और सह-थिएटर कलाकार एएन गणेश की पत्नी थीं। फिलहाल सोशल मीडिया पर तमाम साउथ स्टार्स एक्ट्रेस को अंतिम श्रद्धांजलि दे रहे हैं।