शराब घोटाले मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर लगातार विवाद बना हुआ है. दिल्ली कैबिनेट मंत्री आतिशी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिलसिलेवार कई दावे किए. इसके बाद पार्टी के एक और बड़े नेता सौरभ भारद्वाज ने भी केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.
इस दौरान जब सौरभ भारद्वाज से राघव चड्ढा को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बड़ा दिलचस्प जवाब दिया. सौरभ भारद्वाज से पूछा गया कि आम आदमी पार्टी के इस बुरे दौर में राघव चड्ढा कहां हैं? इस पर दिल्ली सरकार में मंत्री भारद्वाज ने बताया कि वह जहां भी हैं, फिलहाल जेल में नहीं है. लेकिन वो अब जेल जाएंगे.
इस पर उनसे एक और सवाल किया गया कि सोशल मीडिया पर सौरभ भारद्वाज पर राघव को लेकर अफवाह उड़ रही है. इस पर भारद्वाज ने कहा कि उड़ाने भो अफवाह. यह पूछने पर कि क्या वो आपके साथ है या नहीं? इस पर उन्होंने कहा कि क्यों नहीं है हमारे साथ? अगर वो हमारे साथ नहीं है तो हम उनका नाम क्यों लेते हैं? वो हमारे साथ है तभी तो जेल में जा रहे हैं. अगर हमारे साथ नहीं होते तो बीजेपी उन्हें कहीं के मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बना देते.
आतिशी ने क्या कहा था?
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि मेरे बहुत करीबी व्यक्ति के माध्यम से मुझे भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन करने के लिए अप्रोच किया गया. मुझे ये कहा गया कि या तो मैं बीजेपी में शामिल हो जाऊं और अपना राजनीतिक करियर बचा लूं. अगर भाजपा ज्वॉइन नहीं करी तो आने वाले एक महीने में मुझे एक महीने में अरेस्ट कर लिया जाएगा.
उन्होंने कहा था कि अगले कुछ दिनों में आम आदमी पार्टी के कुछ और नेताओं को गिरफ्तार किया जा सकता है. आतिशी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री और बीजेपी ने अपना मन बना लिया है. वे आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं को कुचलना चाहते हैं, खत्म करना चाहते हैं.’
चार नेताओं को अरेस्ट करने का दावा
आतिशी ने कहा था कि बीजेपी का इरादा आने वाले 2 महीने में लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के 4 और नेताओं को गिरफ्तार करने का है. उन्होंने कहा था कि वे मुझे गिरफ्तार करेंगे, सौरभ भारद्वाज को गिरफ्तार करेंगे, दुर्गेश पाठक को गिरफ्तार करेंगे और राघव चड्ढा को गिरफ्तार करेंगे. हम सबको जेल में डालने की योजना बनाई जा रही है.
बीजेपी पर हमला करते हुए आतिशी ने कहा कि मैं आज भारतीय जनता पार्टी को यह बताना चाहती हूं कि हम आपकी धमकी से डरने वाले नहीं है.हम भगत सिंह के चेले हैं, केजरीवाल के सिपाही है. जब तक आम आदमी पार्टी के हर कार्यकर्ता में आखिरी सांस बची है, हम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में इस देश को बचाने का काम करते रहेंगे. AAP के हर विधायक को, हर आदमी को जेल में डाल दो. उनकी जगह 10 और लोग इस लड़ाई को लड़ने के लिए सामने आएंगे.
शराब घोटाले में गिरफ्तार हुए थे केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने लगभग दो घंटे की पूछताछ के बाद 21 मार्च को उनके आधिकारिक आवास से गिरफ्तार किया था. दिल्ली शराब घोटाले में उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट ने 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था. अपनी गिरफ्तारी के बाद भी अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है. आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे और जरूरत पड़ने पर जेल से सरकार चलाएंगे.
क्या थी नई शराब नीति?
– 22 मार्च 2021 को मनीष सिसोदिया ने नई शराब नीति का ऐलान किया था. 17 नवंबर 2021 को नई शराब नीति यानी एक्साइज पॉलिसी 2021-22 लागू कर दी गई.
– नई शराब नीति आने के बाद सरकार शराब के कारोबार से बाहर आ गई. और पूरी शराब की दुकानें निजी हाथों में चली गई.
– नई नीति लाने के पीछे सरकार का तर्क था कि इससे माफिया राज खत्म होगा और सरकार के रेवेन्यू में बढ़ोतरी होगी.
– हालांकि, नई नीति शुरू से ही विवादों में रही. जब बवाल ज्यादा बढ़ गया, तब 28 जुलाई 2022 को सरकार ने नई शराब नीति रद्द कर फिर पुरानी पॉलिसी लागू कर दी.