Punjab Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे हलचल तेज होती जा रही है. पंजाब के गुरदासपुर सीट की बात करें तो यहां से बीजेपी ने अभिनेता और सांसद सनी देओल की जगह दिनेश सिंह बब्बू को टिकट दिया है. लेकिन ,अब बीजेपी की गुरदासपुर सीट को लेकर चिंता बढ़ने वाली है. दरअसल, पूर्व सांसद और अभिनेता विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना में गुरदासपुर सीट से चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं.
‘गुरदासपुर ने हमें बहुत प्यार दिया’
दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि उनके पति को अपने अंतिम क्षणों में उन्हें गुरदासपुर की चिंता थी. उन्होंने हमेशा गुरदासपुर के बारे में सोचा. इसलिए गुरदासपुर के लोगों की सेवा करने का फैसला किया. गुरदासपुर ने हमें बहुत प्यार दिया. उनके निधन के बाद गुरदासपुर के लोग मेरा परिवार बन गए. मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि जो प्लेटफार्म आपको सेवा करने का राजनीति के जरिए मिलता है वो कहीं और नहीं मिलता है. मैंने निश्चय किया है कि जिस तरह से उनके पति ने लोगों की सेवा की उसी तरह मैं भी लोगों की सेवा करती रहूंगी.
#WATCH | Lok Sabha elections 2024 | Kavita Khanna -wife of former MP from Gurdaspur (Punjab) and actor late Vinod Khanna – says, “In his final moments, he was concerned about Gurdaspur. He always thought for Gurdaspur…So, Gurdaspur decided to serve the people. People of… pic.twitter.com/dktgECzNXb
— ANI (@ANI) April 1, 2024
किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी कविता खन्ना?
वहीं कविता खन्ना से जब सवाल किया गया कि वो किस पार्टी में जाने वाली हैं या फिर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाली हैं. इसपर उन्होंने कहा कि मैंने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है, लेकिन मैं इतना जानती हूं कि पार्टियां सब समझदार हैं, वे जानते हैं कि सर्वेक्षण में लगभग 70-80 फीसदी लोग मुझे अपना सांसद बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं निर्दलीय चुनाव लडूंगी या कैसे लडूंगी अभी कोई निर्णय नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि मुझे गुरदासपुर की सेवा करनी है और मैं किसी भी हाल में गुरदासपुर की सेवा करूंगी.