Arvind Kejriwal Jail: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल भेजने पर पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि क्या इलेक्शन कमीशन को ये नहीं दिखाई दे रहा. पंजाब में चाहे हमारा उनके (AAP) के साथ कुछ भी हो. लेकिन, ये लोकतंत्र के लिए बहुत खतरनाक है. अंग्रेजों ने भी कभी ऐसा नहीं किया था, जैसा बीजेपी की सरकार कर रही है. चाहे अंग्रेजों का इतिहास पढ़ लो ऐसा कभी नहीं हुआ.
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक की सजा सुनाई है. इसके बाद उन्हें सीधे तिहाड़ जेल लाया गया. तिहाड़ जेल नंबर-2 की कोठरी में उन्हें रखा गया है. सूत्रों की मानें तो कोर्ट की तरफ से अरविंद केजरीवाल को घर का खाना खाने की छूट दी गई है. सोमवार रात में भी उन्होंने घर का ही खाना खाया. चिकित्सकों की सलाह पर शुगर लेवल कम होने पर उन्हें दवाइयां भी दी गईं.
जेल के अंदर किताबें पढ़ सकेंगे अरविंद केजरीवाल
इसके अलावा उन्हें बोतलबंद पानी पीने की छूट दी गई. वहीं उनका शुगर लेवल कम होने पर जेल प्रशासन की तरफ से उन्हें टॉफी भी उपल्बध करवाई जा सकेगी. डायबिटिक की प्रोब्लम के चलते रोजाना डॉक्टरों की ओर से उनका चेकअप भी किया जाएगा. जेल के अंदर रहते हुए केजरीवाल किताबें भी पढ़ सकते हैं.
वहीं जेल में किसी भी कैदी से मिलने के लिए 10 लोग जा सकते हैं. उन सभी का पहले नाम लिखवाना पड़ता है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल की तरफ से 10 की बजाय छह नाम लिखवाए गए हैं. इसमें उन्होंने पत्नी सुनीता केजरीवाल, बेटी हर्षिता, बेटे पुलकित और दोस्त संदीप पाठक के अलावा दोस्त वैभव और एक अन्य दोस्त का नाम लिखवाया है.