*ब्रेकिंग चंड़ीगढ़*
*आम आदमी पार्टी हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा का बयान कहा हरियाणा सरकार ने किसान आंदोलन का बहाना बनाकर पूरे हरियाणा के लोगों को बंधक बना लिया गया है*
15 फरवरी को किसान संगठनों ने कहा था कि 19 फरवरी तक दिल्ली कूच नही होगा
कल वार्ता के बाद किसान नेताओ ने बयान दिया है कि 21 फरवरी तक का समय सरकार को देते है
21 के बाद शांतिपूर्वक दिल्ली कूच किया जाएगा
अनुराग ढांडा ने कहा कि सुनियोजित तरीके से जानकारी दी जा रही है कब कूच होगा
19 तारीख तक 7 जिलों में इंटरनेट शुरू किया जा सकता है
सरकार किसान आंदोलन का बहाना बनाकर सभी किसानों के प्रति लोगों के मानो मे नफरत पैदा करना चाहती है
7 डिस्टिक में रहने वाले 70 से 80 लाख लोगों को इंटरनेट से वंचित कर दिया गया है
ऑनलाइन लेनदेन ठप्प है जिससे सैकड़ो करोड़ का नुकसान हो रहा है
7 जिलों में बाकी हरियाणा के मुकाबले 50 प्रतिशत तक पेट्रोल पंपों की सेल कम हो गई है
40 प्रतिशत यात्री भी कम हो गई है वहीं ई टिकटिंग नही चल रही है
सीबीएसई की 12 की परीक्षाएं है बच्चों को इंटरनेट ना चलने की वजह से नुकसान हो रहा है
7 जिलों में 10 लाख लोग पीडीएस के माध्यम से राशन लेते है उनको राशन नही मिल पा रहा है क्योंकि मशीन काम नही कर पा रही है
इन जिलों में जो होटल व ढाबे बने है उनमें भी 65 प्रतिशत सेल कम हो गई है
फैक्टरियों में कच्चा माल रास्ते बंद होने के चलते ढाई हजार करोड़ का नुकसान हो रहा है
चंड़ीगढ़ से 3 से साढ़े 3 हजार में मिलने वाली हवाई टिकट 17 हजार तक पहुँच गया है
अनुराग ढांडा ने कहा कि एक नरेटिव सरकार फैला रही है की केवल पँजाब के किसान है
हमारी बीजेपी से अपील है तुरंत इंटरनेट सेवा बहाल की जाए
चंड़ीगढ़ मेयर की तरफ से इस्तीफे और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीजेपी में शामिल होने पर बोले अनुराग ढांडा
इतिहास में पहली बार हुआ होगा कि भाजपा ने बेईमानी से पद हासिल किया और महज 20 दिनों में इस्तीफा देना पड़ा
भाजपा को आखिर घुटने टेकने पड़े , भाजपा के मेयर ने मान लिया कि बेईमानी से पद हासिल किया है इसलिए इस्तीफा दे दिया
सरकार ने चंड़ीगढ़ में ऑपरेशन लोटस लॉन्च किया पार्षदों को ईडी की धमकी , लालच दिया गया
अनुराग ढांडा ने कहा इसका करारा जवाब देंगे माकूल जवाब देंगे
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना होगा