चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
किसान नेताओं के प्रतिमिधिमण्डल के साथ केंद्र सरकार के मंत्रियों की देर रात तक को हुई बैठक
बैठक में पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहे
*बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दी जानकारी*
पियूष गोयल ने कहा किसानों के साथ सकारात्मक चर्चा नए विचारों के साथ हुई है
आज किसानों के प्रतिनिधियों ने कुछ ऐसे विषय सामने रखे जिसमे 3-4 अंशों को छोड़कर सब पर सकारत्मक चर्चा हुई है
इससे पंजाब हरियाणा समेत देश के किसानों को लाभ होगा– पीयूष गोयल
किसानों ने बात रखी थी की धान की खेती के चलते भूजल नीचे गया है इसलिए कृषि विविधीकरण जरूरी है
पहले कपास यहां ज्यादा होता था लेकिन अब उत्पादन कम हो गया है — पीयूष गोयल
दलहन की खेती से किसान को लाभ होगा भूजल बढ़ेगा– पीयूष गोयल
किसानों ने अनुरोध किया मक्के की खेती भी किसान करना चाहते हैं लेकिन समस्या उनके सामने है अगर इनकी कीमत एमएसपी से नीचे आ जाती है तो उससे किसानों को नुकसान होता है– पीयूष गोयल
हमने एक इनोवेटिव प्रस्ताव पर चर्चा की है सरकार की सहकारिता समिति जो हैं 5 साल के लिए कोंट्रेट करके नेफेड गारंटी करेगा जो ये चार उत्पादन करेगा उसको ये संस्थाएं एमएसपी पर खरीदेंगी इसमें कोई उत्पादन की लिमिट नही होगी– पीयूष गोयल
जो किसान खेती विविधीकरण करके ये उत्पादन करेगा उस किसान को लाभ मिलेगा इससे जमीन पानी बचेगा किसान की आमदनी बढ़ेगी– पीयूष गोयल
जो किसान कपास की खेती करेगा इसके लिए कॉटन कॉरपोरेशन इंडिया किसान के साथ 5 साल के लिए कोंट्रेट करके एमएसपी पर इसे खरीदेगा– पीयूष गोयल
कैसे किसानों के हित में मोदी सरकार ने काम किया उसको आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई है– पीयूष गोयल
मोदी जी सदा किसानों की चिंता करते हैं चाहे एमएसपी में खरीद हुई है साढ़े 5 लाख करोड़ की खरीद 2014 तक हुई मोदी के कार्यकाल में साढ़े 18 लाख की एमएसपी पर खरीद हुई है– पीयूष गोयल
सब्सिडी 3 गुना ज्यादा किसानों को मोदी सरकार ने दी है– पीयूष गोयल
किसानों ने कहा है कि वो कल सुबह तक चर्चा करके हमे बताएंगे– पीयूष गोयल
हम भी दिल्ली जाकर इस पर चर्चा करेंगे– पीयूष गोयल
कई अन्य विषयों पर हम पहले ही चर्चा कर चुके हैं– पीयूष गोयल
सुबह मंगलवार को अगर किसानों का फैसला हो जाता है तो आगे हम इस पर विचार करेंगे– पीयूष गोयल
कई ऐसे विषय हैं जिन पर तुरंत फैसला नहीं हो सकता है
अभी चुनाव आने वाला है नई सरकार के दौरान भी चर्चा जारी रहेगी– पीयूष गोयल
—
पंजाब के सीएम भगवंत मान की ब्रीफिंग
हमने पहले भी कहा था की अगर दलहन अपर एमएसपी मिल जाए तो हम दलहन का उत्पादन कर सकते हैं
अभी दल का आयात हमे करना पड़ता है
पंजाब में कपास का उत्पादन भी बहुत होता था यहां कपास बेल्ट होती थी लेकिन इसमें भी किसान को काफी नुकसान हुआ और किसान धान की खेती करने लगे
अगर हमे एमएसपी की गारंटी मिले तो किसान दोबारा इसकी खेती शुरू कर सकता है– भगवंत मान
जितना लाभ धान की खेती में होता है इतना लाभ अगर कपास और दलहन में भी किसान को मिले और एमएसपी की गारंटी मिले तो ये खेती दोबारा हो सकती है– भगवंत मान
भगवंत मान ने कहा गेहूं और धान पहले ही एमएसपी पर खरीद होती है अगर करीब 7 फसलों पर और एमएसपी मिल जाए तो किसानों को लाभ होगा
मैं तो किसान के वकील के रूप में बैठा था फैसला तो किसानों को करना है– भगवंत मान
अगर ऐसा होता है तो इसका लाभ पूरे देश के किसानों को होगा
मैं अपील करता हूं की शांति बनी रहे दो किसानों की अब तक आंदोलन के दौरान मौत हो चुकी है– भगवंत मान
मैं सकारात्मक तरीके से अपना फर्ज निभा रहा हूं– भगवंत मान
मैने आज फिर केंद्र सरकार को कहा है कि हमारा इंटरनेट बंद क्यों किया– भगवंत मान
पंजाब के लोगों के जान माल की रक्षा करना मेरा फर्ज है– भगवंत मान
—–
किसान नेता जगजीत डलेवाल का बयान
आज बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई है
सरकार ने हमे एक प्रस्ताव दिया है एमएसपी को लेकर ये प्रस्ताव है
दाल मक्का कपास की एमएसपी तय की जायेगी केंद्र की दो एजेंसियां इसे खरीदेंगी