हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि युवा वह शक्ति है जो देश के वर्तमान, भविष्य और इतिहास को बदलने और रचने का सामर्थ्य रखती है। चाहे खेल का मैदान हो या शिक्षा का क्षेत्र हो, हरियाणा के युवाओं ने हर जगह एक अलग मुकाम हासिल किया है। खेलों में ओलिंपिक, पेराओलिम्पिक, कॉमनवेल्थ कोई भी मैदान हो, प्रदेश के खिलाड़ियों ने हर स्थान पर मेडल की बौछार की है।
राज्य मंत्री राजेश नागर शुक्रवार को पलवल के दूधौला स्थित श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। युवा महोत्सव में वशिष्ठ अतिथि के रूप में हरियाणा के युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, खेल और कानून एवं विधायी राज्यमंत्री श्री गौरव गौतम ने शिरकत की। राज्य मंत्री श्री राजेश नागर ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा हमारे देश के दिल की धड़कन हैं और देश के सुनहरे भविष्य के ध्वजवाहक हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने में सबसे अधिक विश्वास युवा शक्ति पर कर रहे हैं।