14 फरवरी के ही दिन भारत में कुछ ऐसा हुआ था जिसे एक काले दिन के रूप में याद रखा जाता है। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकी हमला (Pulwama Terror Attack) हुआ था, जिसे आज 5 साल पूरे हो गए हैं। आज से 5 साल पहले दोपहर करीब 3 बजे जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ने श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर अवंतीपोरा के पास गोरीपोरा में सीआरपीएफ (CPRF) के काफिले में विस्फोटक पदार्थ लेकर जा रहे एक ट्रक को कार से टक्कर मार दी थी। पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के इस आतंकी ने आत्मघाती हमला करते हुए सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया था और इस हमले में सीआरपीएफ के करीब 40 जवान शहीद हो गए थे और 35 घायल हो गए थे।
दुनियाभर में हुई थी पुलवामा हमले की निंदा
पुलवामा आतंकी हमले की दुनियाभर में निंदा हुई थी।
तिरंगे में लपेटकर शहीदों को दी थी श्रद्धांजलि
पुलवामा हमले में शहीद हुए सभी जवानों के शरीर को तिरंगे में लपेटकर दिल्ली के पालम में लाया गया था। यहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने पुलवामा हमले में मारे गए शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी।
पीएम मोदी ने किया था बदले का वादा
पुलवामा हमले के बाद 17 फरवरी को पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा था, “इस आतंकी हमले की वजह से जितनी आग देश की जनता के दिलों में है उतनी ही आग मेरे दिल में भी है। आतंकियों ने ऐसा करके बहुत बड़ी गलती की है। और उनकी इस नापाक हरकत का बदला ज़रूर लिया जाएगा। सभी के आंसुओं का बदला लिया जाएगा।”
एयर स्ट्राइक करते हुए भारत ने दिया था मुंहतोड़ जवाब
भारत ने पुलवामा हमले का बदला लेने में ज़्यादा समय नहीं लगाया था। भारत ने 12 दिन बाद 26 फरवरी 2019 को रात के करीब तीन बजे पुलवामा हमले का बदला ले लिया था। भारतीय एयर फोर्स के 12 मिराज 2000 फाइटर जेट्स ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) को पार करके बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले किए थे। इस हवाई हमले में आतंकी ठिकानों पर करीब हज़ार किलो बम बरसाए गए थे। बालाकोट एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के करीब 300 आतंकियों की मौत हुई थी। इस एयर स्ट्राइक के बारे में पीएम मोदी को पल-पल की खबर मिलती रही थी। पीएम मोदी ने इस एयर स्ट्राइक के लिए एनएसए अजित डोभाल, तत्कालीन वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ के साथ ही इस मिशन में शामिल सभी लोगों की तारीफ की थी।