*चंडीगढ़ ब्रेकिंग*
*हरियाणा के डीजीपी शत्रूजीत कपूर का बयान*
*किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने किया पुख्ता प्रबंध*
*15 जिलों में धारा 144 लागू*
*आंदोलनकारी ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की और पथराव भी किया*
पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने संयम का इस्तेमाल करते हुए स्तिथि को नियंत्रित किया
*हमने 50 कंपनिया हरियाणा पुलिस और 64 कंपनियां पैरामिलिट्री फोर्स की तैनात की हैं*
*कल के प्रदर्शन में दो डीएसपी और दो दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए कई किसान भी घायल हुए।*
*उन्होंने अपील करते हुए कहा किसान कानून नही तोड़े पुलिसकर्मियों पर पथकाव और हमला नहीं करें शांति पूर्ण तरीके से आंदोलन करें और अपनी मांगों को रखें।*