*नयनपाल रावत का बयान*
मुख्यमंत्री से मिलने के दो मुख्य कारण है सुभाष बराला के नॉमिनेशन को लेकर जो राज्यसभा के उम्मीदवार हैं
और अपने क्षेत्र के कुछ डेवलपमेंट के मुद्दे उनको लेकर भी मुख्यमंत्री से चर्चा हुई है
*किसान आंदोलन को लेकर विधायक नयन पाल रावत का बयान*
जो पंजाब के जो किसान है पता नहीं क्या उनके पास सबसे ज्यादा जमीन है
या उन्हें इस बात की सबसे ज्यादा चिंता है
हरियाणा की अगर बात करें तो हरियाणा ऐसा प्रदेश है जिसमें सबसे ज्यादा 14 फसलों पर MSP दिया जा रहा है
प्रदर्शन करने का एक तरीका होता है अपने मांगे मंगवाने का एक तरीका होता है
किसान एक भोला व्यक्ति है किस एक सीधा व्यक्ति है
*बॉर्डर पर जो पंजाब के लोग बैठे हैं वह किसान नहीं है*
*अगर किसान होता तो इस प्रकार से लोगों को परेशान नहीं होने देते*
*किसान आंदोलन में विपक्ष का षड्यंत्र नजर आता है*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने विपक्ष का जोर नही चलता तो इस प्रकार से आयोजन, आंदोलन करते है