इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव और ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला ने कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी । आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हम अपने संगठन में विस्तार करने जा रहे हैं , हम बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां लगा रहे हैं और हमारा लक्ष्य है कि आने वाले दिनों में हम पांच लाख नए सदस्यों को पार्टी के साथ जोड़ेंगे और यह सदस्य सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर काम करेंगे , हम दूसरी पार्टियों की तरह फर्जी आंकड़े नहीं दिखाते। दूसरी पार्टियां एसएमएस के जरिए या मिस्ड कॉल के जरिए संख्या दिखाकर खुद को बड़ी पार्टियों दिखाने की कोशिश करती हैं , लेकिन हम सही मायने में पार्टी के साथ सदस्य जोड़ेंगे । उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इंडियन नेशनल लोकदल की ओर से कई कार्यक्रम भी किया जा रहे हैं जैसे जींद में महिला सम्मेलन किया जाएगा । इसके बाद बराड़ा में शेड्यूल कास्ट सम्मेलन और उसके बाद सिरसा में बैकवर्ड क्लास सम्मेलन किया जाएगा ।
एसवाईएल को लेकर होने वाली बैठक के बारे में बात करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि बैठकें करने से इस मसले का हल नहीं निकलेगा । हरियाणा सरकार इस मसले को हल करना ही नहीं चाहती , बल्कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी इस मसले का हल नहीं चाहती । हरियाणा को एसवाईएल का पानी जरूर मिलेगा जब हरियाणा में इनेलो की सरकार आएगी ।