Haryana News: केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने और विकसित भारत के संकल्प को लेकर विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा से प्रतिदिन प्रदेश के लाखों लोग जुड़ रहे हैं। यह यात्रा सोनीपत के जाटी कलां तथा जाटी खुर्द गांव पहुंची।
इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि राई से विधायक मोहनलाल बड़ौली ने किया। साथ ही, जाटी कलां गांव में 25 लाख की लागत से बनने वाली ई-लाइब्रेरी की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि इस लाईब्रेरी के बनने से यहां के बच्चों को पढ़ने के लिए एक शांतिपूर्ण माहौल मिलेगा और वे लगन से अपनी पढ़ाई कर सकेंगे।
विधायक मोहनलाल बड़ौली ने लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में गरीबों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। प्रधानमंत्री का संकल्प है कि 2047 तक देश को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र बनाना है। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास सरकार का लक्ष्य है।
केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचने में जिला प्रशासन द्वारा अहम भूमिका निभाई जा रही है, जिसमें जनप्रतिनिधियों द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा योजना का लाभ, कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए।