पंचकूला : हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी कल 8 अप्रैल को प्रात: 9 बजे श्री माता मनसा देवी मंदिर में पहले नवरात्र पर माता के दर्शन करेंगे तथा घटस्थापन व हवन में भाग लेंगे।
उपायुक्त मनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन 9 अप्रैल को प्राप्त: 9 बजे तथा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव आरके खुल्लर 10 बजे हवन में भाग लेंगे तथा माता के दर्शन करेंगे। इसी प्रकार 11 अप्रैल को हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष कंवरपाल, 12 अप्रैल को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल चार नवनिर्मित मंदिरों व जीर्णोद्धार के बाद दो पुराने मंदिरों का लोकार्पण करेंगे, 13 अप्रैल को हरियाणा के महाधिवक्ता बलदेव राज महाजन, 14 अप्रैल को मुख्य सचिव डीएस ढेसी तथा नौवें नवरात्र पर 15 अप्रैल को शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा हवन में भाग लेंगे तथा माता के दर्शन कर कन्या पूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि इस बार नवरात्र में सायं 7 से 12 बजे तक प्रतिदिन भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 8 अप्रैल को सूचना, जनसंपर्क एवं सांस्कृतिक कार्यविभाग हरियाणा की मार्फत कला चेतना मंच के हरविंद्र सिंह राणा व पार्टी, 9 अप्रैल को सिद्धार्थ मोहन, 10 अप्रैल को उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला की मार्फत प्रसिद्ध भजन गायत अनूप जलोटा, 11 अप्रैल को सूचना, जनसंपर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के ईश्वर व पार्टी, 12 अप्रैल को उत्तर क्षेत्रीय व सांस्कृतिक केंद्र पटियाला की मार्फत प्रसिद्ध भजन गायिका अनुराधा पौंडवाल, 13 अप्रैल को सूचना, जनसंपर्क एवं सांस्कृतिक कार्यविभाग की मार्फत संदीप सैनी व अश्विनी पार्टी, 14 अप्रैल को अजय बेदी द्वारा श्रद्धालुओं को माता के भजन व भेंट सुनाकर मंत्रमुग्ध किया जाएगा। इसके अलावा प्रतिदिन दोपहर दो बजे से चार बजे तक भगवत कथा सत्संग भवन में आयोजित की जाएगी।