*पंचकूला ब्रेकिंग*
बीजेपी के स्थापना दिवस एवं हरियाणा प्रदेश कार्यालय के उद्धघाटन का कार्यक्रम
*हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन*
6 अप्रैल 1980 को बीजेपी की स्थापना हुई थी
सीएम ने कहा लगातार तीसरी बार नॉन स्टॉप देश में बीजेपी की सरकार बन रही है
एनडीए की स्थापना अटल जी ने की थी आज भी हम साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं
सीएम ने कहा अटल पार्क का आज शिलान्यास किया है इस पार्क में अटल जी की प्रतिमा लगेगी और उनके जीवन की सभी जानकारी मिलेगी
आज अटल मार्ग पर अटल चौक का भी शिलान्यास किया गया है– सीएम
सीएम ने कहा अटल चौक के सामने बने पंचकमल में ही आज अटल सभागार का उद्धघाटन किया है
बीजेपी आज वट व्रक्ष बनी है लेकिन इसमें कई पीढियां खपी है जिन्होंने खुद के लिए कोई इच्छा नही रखी– सीएम
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश मे काम कर रहे है
दिल्ली के लोगों के लिए सीएम रेखा गुप्ता ने एमओयू साइन किया है — सीएम
सीएम ने कहा अब दिल्ली के लोगों को भी 5 लाख तक के ईलाज की सुविधा मिलेगी
प्रधानमंत्री जन औषधालय केंद्र खुलें है जिन पर सस्ते रेट पर गरीब व्यक्ति को दवा मिलती है– सीएम
देश में आज गरीब लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है– सीएम
देश के विकास को मुख्यधारा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोड़ा है– सीएम
आज हरियाणा के एक कोने से दूसरे कोने में जाने के लिए साढ़े तीन- चार घण्टे में पहुंच जाएंगे– सीएम
पीएम नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत बनाने की बात की हैं
हम इस देश को विकसित राष्ट्र की तरफ मज़बूती से लेकर जाएंगे– सीएम
भारत दुनिया की 5 वीं बड़ी आर्थिक इकॉनमी बना है– सीएम
आज देश में एम्स , रोड़ और मेट्रो का विस्तार हो रहा है– सीएम
सीएम ने विपक्ष पर चुटकी ली औऱ कहा आज पार्टी के स्थापना दिवस पर मैं कुछ कहना नही चाहता हूँ उनके समय में देश में एक एम्स बना था
पार्टी के सभी कार्यकर्ता खुद औऱ बीजेपी को मानने वालों के सभी के घर पर बीजेपी का झंडा लगाए– सीएम
सीएम ने कहा किसी कार्यकर्ता के सम्मान को नीचे नही होने देंगे
सीएम ने कहा अधिकारियों को निर्देश दिए है पार्टी का कार्यकर्ता जब किसी सही काम के लिए आएं तो उसे करें
कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही एक बार भाजपा बार-बार भाजपा– सीएम
विकसित भारत में हरियाणा को आगे बढ़ाने के लिए 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार और यमुनानगर आ रहे है– सीएम
सीएम ने विधानसभा के चुनाव नतीजों में विपक्ष के लड्डूओं और ढोल की तैयारी पर कसा तंज