*पंचकूला ब्रेकिंग*
सीएम नायब सिंह सैनी ने सभी प्रदेशवासियों को राम नवमी की बहुत- बहुत बधाई देता हूं
मां दुर्गा के पर्व है हमारी संस्कृति से जुड़े पर्व है सभी स्वस्थ और मजबूत रहें ऐसी कामना करता हूं
आज पार्टी का स्थापना दिवस पर हरियाणा प्रदेश के कोटि-कोटि कार्यकर्ता बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं– सीएम
सीएम नायब सैनी ने कहा पंचकमल पार्टी का प्रदेश कार्यालय बना है
अटल पार्क और अटल चौक का आज शिलान्यास किया है
पंचकमल में अटल सभागार का भी उद्धघाटन किया है– सीएम
बीजेपी देश को नई बुलंदियों पर लेके जाने का काम कर रही है– सीएम
पंचकमल प्रदेश कार्यालय बनाया है सरकार और लोगों के काम चंडीगढ़ से होते हैं पार्टी के कार्यकर्ता भी इस कार्यालय का आकार बहुत उपयोग कर सकेंगे
इससे बड़ा लाभ कार्यकर्ताओं और प्रदेश के लोगों को होगा पार्टी कार्यालय यहां से भी चलेगा और रोहतक पार्टी कार्यालय में भी पार्टी के विभिन्न कार्यक्रम होते रहते हैं
अटल बिहारी वाजपाई 6 अप्रैल 1980 को पार्टी की स्थापना की थी आज 46 वां स्थापना दिवस है