हरियाणा के IAS ने दिया संपति का ब्यौरा
हर साल अधिकारियों को केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को अचल संपत्तियों की जानकारी भेजते हैं
प्रदेश के 169 IAS ने केंद्र को भेजा अपनी प्रापर्टी का ब्यौरा दिया है
कई IAS अधिकारियों के पास करोड़ों रुपये की प्रापर्टी है
इस ब्यौरे के मुताबिक 36 के पास 100 गज जगह भी नहीं है
IAS टीएल सत्यप्रकाश, जी अनुपमा, अनीता यादव, प्रियंका सोनी और अनिल मलिक के पास अचल संपत्ति नही है
किसी के IAS के पास कृषि योग्य भूमि है तो कोई दो से तीन फ्लैट और प्लाटों का मालिक है
हरियाणा के ज्यादातर IAS ने पंजाब के मोहाली, हरियाणा के गुरुग्राम, करनाल और पंचकूला के साथ न्यू चंडीगढ़ में अपनी प्रापर्टी बनाई हुई है
हरियाणा में 36 IAS अधिकारियों के पास कोई प्रापर्टी हीं नही है
प्रदेश में करीब दो दर्जन नये आइएएस अधिकारी ऐसे हैं, जिनके पास अपनी स्वयं की कोई संपत्ति नहीं है
हरियाणा में 169 आइएएस अधिकारी हैं। हर साल इन अधिकारियों को केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को अचल संपत्तियों की जानकारी देनी होती है। 2025 इन अधिकारियों ने केंद्र सरकार को साल 2024 तक
अशोक खेमका के पास पंजाब के मोहाली स्थित खरड़ में पत्नी के साथ हिस्सेदारी में एक प्लाट है जिसकी कीमत 55 लाख रुपये बताई गई है
खेमका के पास गुरुग्राम के सेक्टर-56 स्थित को-आपरेटिव ग्रुप हाउसिंग में तीन करोड़ का फ्लैट है
पंचकूला के सेक्टर-दो स्थित मनसा देवी कांप्लेक्स में हाई लैडस सोसायटी में हिस्सेदारी वाला प्लॉट है
अशोक खेमका के साथ विवादों के चलते चर्चित रहे आइएएस संजीव वर्मा के पास यमुनानगर जिले के कलेसर में पांच एकड़ कृषि भूमि है,
संजीव वर्मा के पास पंचकूला के सेक्टर-पांच में उनकी माता द्वारा उपहार में दिया गया एक फ्लैट है
IAS प्रियंका सोनी के पास भी कोई प्रापर्टी नहीं है
1991 बैच के आइएएस जी अनुपमा ने केंद्र सरकार को भेजी रिपोर्ट में कहा है उनके पास कोई प्रापर्टी नहीं है
इसी तरह साल 2004 बैच की IAS अनीता यादव ,1991 बैच के आइएएस अधिकारी अनिल मलिक, साल 2009 बैच के IAS पंकज, साल 2012 बैच की IAS आमना तसनीम, साल 2012 बैच के ही IAS धीरेंद्र खटगड़ा ने भी अपने पास कोई संपत्ति नहीं होने का दावा केंद्र सरकार को भेजी रिपोर्ट में किया है
जिलों में तैनात अधिकारियों की बात करें तो हिसार के उपायुक्त अनीस यादव के पास दिल्ली में मां के नाम फ्लैट है, जिसे 1988 में सवा लाख रुपये में खरीदा गया था
इसके अलावा उनके पास मां के साथ हिस्सेदारी में नजफगढ़ में प्लाट है, जिसे 1989 में 60 हजार रुपये में खरीदा गया था
गुरुग्राम में एक करोड़ 60 लाख का आवासीय प्लाट है. जिसे मां को गिफ्ट डीड के तौर पर ट्रांसफर किया गया है
पानीपत के जिला उपायुक्त वीरेंद्र दहिया के पास पंचकूला के बरवाला में चार एकड़, चार करनाल दस मरले जमीन है
पंचकूला के सेक्टर छह में बेटे और बेटी के साथ हिस्सेदारी में ढाई करोड कीमत का फ्लैट है
पंचकूला के भोज नागल में 32 बीघा कृषि जमीन, करनाल के सेक्टर 36 में 99 लाख कीमत का प्लाट है
गुरुग्राम के जिला उपायुक्त अजय कुमार के पास पंजाब के मोहाली स्थित आइटी सिटी में एक घर है
पत्नी लवलीन कौर के साथ हिस्सेदारी वाले घर की कीमत 92.97 लाख है