चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री ने झज्जर में बने हरियाणा के सबसे बड़े बस अड्डे और वर्कशॉप का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्मंत्री ने कहा कि आज के बाद किसी बच्चे से भी प्रश्न पूछा जाएगा कि झज्जर किस लिए मशहूर है तो जवाब होगा हरियाणा में सबसे बड़े बस अड्डे के लिए।
मुख्यमंत्री शुक्रवार को झज्जर पहुंचे जहां उन्होंने झज्जर में बने नए बस अड्डे और वर्कशॉप का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि झज्जर में बने इस आधुनिक बस अड्डे से आने वाले समय में इंटरस्टेट बसें भी चलाई जाएंगी।
इस मौके पर झज्जर के व्यपारी मंडल ने हिंसा में हुए नुकसान के लिए व्यपारियो को मुआवजा मिलने पर सीएम का सम्मान किया और आभार व्यक्त किया। इसके अलाावा खापों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी सीएम को सम्मानित किया और उनका आभार जताया।