पंचकूला : उपायुक्त एवं श्रीमाता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक मनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि चैत्र मास के पहले नवरात्र पर 8 अप्रैल को श्रीमाता मनसा देवी व काली माता मंदिर में 12 लाख 74 हजार 374 रुपए की राशि श्रद्धालुओं द्वारा दान स्वरूप माता के चरणों में चढ़ावे के रूप अर्पित की गई। इसके अलावा चांदी के 76 नग भी चढ़ावे के रूप में चढ़ाए गए।
उन्होंने बताया कि श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में 9 लाख 35 हजार 272 रुपए की राशि तथा चांदी के 76 नग दान स्वरूप मंदिर में चढ़ावे के रूप में अर्पित किए गए। इसी प्रकार काली माता मंदिर कालका में श्रद्धालुओं की ओर से 3 लाख 39 हजार 102 रुपए की राशि चढ़ावे के रूप में चढ़ाई गई। उन्होंने बताया कि सायं 5 बजे तक श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में पहले दिन करीब 68 हजार 971 व काली माता मंदिर कालका में करीब 15 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।