Free Insulin Injection: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी AIIMS से बड़ी खबर आ रही है। अब संस्थान शुगर के मरीजों को इंसुलिन मुफ्त देगा। यह सुविधा विश्व मधुमेह दिवस से शुरू कर दी है। हर साल 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस मनाया जाता है। इसी को देखते हुए इस साल निदेशक डॉ.एम श्रीनिवास ने यह सुविधा शुरू की है। इंसुलिन का वायल किसी भी मरीज को एक महीने के लिए दिया जाएगा। इसके लिए एम्स के ही किसी डॉक्टर का पर्चा जरूरी होगा। एम्स ने राष्ट्रीय राजधानी में न्यू राज कुमारी अमृत कौर ओपीडी भवन के सामने अमृत फार्मेसी में दो नए काउंटर खोल दिए हैं।
अलग काउंटर पर मिलेगी सुविधा
संस्थान ने बताया है कि इसके लिए एक अलग काउंटर बनाया जाएगा। इन्हें सुबह 9 से 5 बजे तक खोला जाएगा। योजना के आरंभ में सभी मरीजों को एक माह इंसुलिन दिया जाएगा। इसके बाद इसे दो से तीन महीने तक बढ़ाने की तैयारी है। यह सुविधा उन्हीं हो दी जाएगी जिन्हें एम्स की ही ओपीडी से किसी डॉक्टर ने लिखा हो। मरीजों को इंसुलिन को सुरक्षित ले जाने के लिए फ्रोजन आइस पैकेट दिए जाएंगे और स्टोर करने की भी जानकारी दी जाएगी।