India vs New Zealand 1st Semi-Final: वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले पर भारत के साथ-साथ दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की नजरे बनी हुई है। भारत अब तक इस वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। ऐसे में सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का पहला भारी माना जा रहा है।
पिछली बार मिली थी हार: साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप में भी भारत और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल मुकाबले में एक दूसरे से टकराई थी। इस मुकाबले को न्यूजीलैंड की टीम ने भारत से जीत लिया था और करोड़ों भारतीय फैंस के वर्ल्ड कप जीतने के सपने को बड़ा झटका लगा था। ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने गढ़ यानी के मुंबई में हिसाब चुकता करना चाहेंगे।
जो धोनी नहीं कर सके राहुल ने कर दिखाया: वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास की बात करें तो अब तक वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सिर्फ दो भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाजों ने शतक लगाने का काम किया है। मौजूदा विकेटकीपर केएल राहुल ने नीदरलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में शतक जड़ने का काम किया था। इससे पहले मौजूदा भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने वर्ल्ड कप में शतक लगाने का कारनामा किया था। साल 2011 में भारत को चैंपियन बनने वाले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड कप में शतक लगाने में कामयाब नहीं हो सके थे।
जानिए कौन है फेवरेट: भारतीय टीम तीनों ही डिपार्टमेंट में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। बल्लेबाज जहां बल्ले से रनों की बौछार कर रहे हैं। वहीं तेज गेंदबाज गेंद से कहर बरपाने का काम कर रहे हैं। जबकि स्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की गेंद को समझना विपक्षी बल्लेबाजों के लिए बेहद मुश्किल बड़ा काम रहा है। भारतीय टीम के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए क्रिकेट के कई दिग्गज सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भारत को फेवरेट बता रहे हैं।